अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बारिश का दौर जारी है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बारिश के बाद छह ग्रामीण सड़के बंद है।
सड़कें बंद होने से लोग परेशान
मिली जानकारी के अनुसार बारिश के बाद मलबा और बोल्डर गिरने से पीपना मनहैत-डंगूला, पोखरी-मेरगांव, धौलादेवी-खेती, मरचुला-स्याल्दे केदार, बल्मरा-स्याल्दे केदार,मनलधुर-नाननकोटा सड़कों पर आवाजाही ठप है। इससे 25 गांव का सड़क से संपर्क कट गया है। वहीं आठ हजार लोग परेशान हैं। भारी मात्रा में मलबा गिरने से लोगों के लिए पैदल सफर करना भी मुश्किल हो गया है।
सड़कों को खोलने का काम जारी
इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने कहा कि मलबा और बोल्डर हटाने का काम जारी है। जल्द ही आवाजाही शुरू होगी।