अल्मोड़ा: केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन योजना को कुछ अराजक तत्वों ने रूकवाया, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का फूंटा गुस्सा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन की योजना के तहत पांडेखोला, रेखोली, अथरबनी, तलाड़बाडी, फड़का, स्यालीधार आदि 9 गांव को जा रही लाइन के चल रहे कार्य को रुकवा दिया गया। जिसमें लोगों ने बताया कि कुछ पाण्डेखोला निवासियो द्वारा ठेकेदार को डरा धमका कर के कार्य को रूकवाया गया।

विभाग एवं ठेकेदार को बुलाकर काम तत्काल से शुरु करवाने के लिए की वार्ता

जिसके लिए आज समस्त क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वहां पर उपस्थित हुए और संबंधित विभाग एवं ठेकेदार को बुलाकर काम तत्काल से शुरु करवाने के लिए वार्ता की। जिसमें वार्ता करने के लिए वहां पर जल निगम के सहायक अभियंता चंद्रवीर सिंह एवं जूनियर अभियंता दीपक जोशी को तत्काल मौके पर बुलाया गया और उसके बाद समस्त जनप्रतिनिधियो ने वहां पर उस विषय में संबंधी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया और विभाग के अधिकारियों से यह मांग की गई कि ऐसे सरकारी पेयजल योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। उसको रुकवाने वालों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।

इस मौके पर रहेगी उपस्थित

इस वार्ता के उपरांत ठेकेदार को बुलाकर वहां पर कार्य शुरू करवा दिया गया है। वार्ताकार कार्य शुरू करवाने वाले ग्रामीण लोगों द्वारा एव ग्राम प्रधान फड़का महेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान किशन बिष्ट,  विमल कुमार, कमल ऐरी, राजेन्द्र बिष्ट जी,हरीश लटवाल, ललित लटवाल, हरीश ऐरी, संतोष ऐरी, आदि ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

की यह मांग

सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों ने प्रशासन से भी मांग की है कि ऐसे लोग जो सरकार की योजनाओं को रूकवा रहे हैं उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।