उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव थमने के बाद अब उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। उत्तराखंड में भाजपा ने राज्यों में विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।
उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया था। जिसके अंतर्गत 10 जुलाई को उत्तराखंड की 2 विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर पर उपचुनाव होगा। इस उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा जिसके बाद अब उत्तराखंड में भाजपा ने बद्रीनाथ विधानसभा सीट से राजेंद्र भंडारी और मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है।