May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सर्वोदय इण्टर कॉलेज जयंती का 75वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से हुआ आयोजित, विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां

अलमोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में सालम के ऐतिहासिक विद्यालय जो सालम की रक्तरंजित 1942 की क्रांति का गवाह रहा। उस सर्वोदय इण्टर कॉलेज जयंती का 75 वां स्थापना समारोह सालम के प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वo श्री दुर्गादत्त शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया गया।

लखनऊ से आए डॉक्टर्स की टीम द्वारा निशुल्क जांच और दवाओं का हुआ वितरण

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र वर्तमान में लखनऊ में डॉक्टर भीम सिंह नेगी द्वारा शास्त्री जी को नमन करते हुए अपनी माता पनुली देवी ,पिता नैन सिंह नेगी की प्रेरणा से विद्यालय में मां शारदे की मूर्ति को भेंट स्वरूप डॉक्टर संजय गुरूरानी के आचार्यत्व में मंत्रोच्चार के साथ स्थापित की। इस मौके पर डॉक्टर नेगी के साथ लखनऊ से आए डॉक्टर्स की टीम द्वारा निशुल्क जांच और दवाओं का वितरण और भंडारे का आयोजन भी किया। जिसमें 4000 लोगों द्वारा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल द्वारा शास्त्री जी को नमन करते हुए विद्यालय में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। सांसद टम्टा द्वारा 02, लाख की घोषणा विद्यालय विकास हेतु की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य पीएल वर्मा द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। छात्राओं द्वारा सुन्दर कलश यात्रा और एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड का आयोजन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में समां बांधा। इस समारोह की अध्यक्षता मनोहर कुंजवाल अध्यक्ष अभिवावक संघ और संचालन ले० शिवराज सिंह बिष्ट और हिमांशु पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद जोशी सहित पूर्व अध्यापक राम सिंह नेगी देव सिंह ,कर्मचारी उम्मेद सिंह, पूर्व छात्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्याम नारायण पाण्डेय, दिनेश कुंजवाल, ज़िला पंचायत सदस्य नवीन कोहली, सदस्य धना धौनी, कुंदन सिंह, प्रकाश आर्य, पूर्व छात्र नारायण सिंह डायरेक्टर होम मिनिस्ट्री भारत सरकार, पूर्व प्राचार्य सुशील गुरुरानी ऐरी देव समिति के सदस्य, विद्यालय के समस्त छात्र पत्रकार पूरन भंडारी, किशन नेगी जिले के विकास‌अधिकारी , एसडीएम, शिक्षा विभाग अधिकारी कर्मचारी व पूर्व ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा बहुउद्देशीय शिविर भी आयोजित किया गया।