अल्मोड़ा: “मेरी माटी मेरा देश” अभियान: तलर- भैना के प्राइमरी स्कूल में शहीद नारायण सिंह महरा को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत देश भर में मेरी माटी मेरा देश (माटी को नमन वीरों को श्रद्धांजलि ) कार्यकम चलाया जा रहा है।

पंच प्रण शपथ‌ ली

जिसके तहत अल्मोड़ा ज़िले के धौलादेवी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत तलर- भैना के प्राइमरी स्कूल में शहीद नारायण सिंह महरा को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पंच प्रण शपथ भी ली गई।

यह लोग रहें उपस्थित

इस कार्यक्रम में प्रधान नवीन जोशी, डॉ हर सिंह महरा, बिशन सिंह, मनमोहन व नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के राष्ट्रीय स्वयं सेवक महेंद्र सिंह महरा व समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।