अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ऐतिहासिक एवं पौराणिक मां नंदा देवी मेला-2023 अल्मोड़ा पंचम दिवस 24 सितंबर, 2023 रविवार को मेले का शुभारंभ मेला व्यवस्थापक अनूप साह , मुन्ना वर्मा, ललित मोहन शाह , मुख्य पुजारी तारादत्त जोशी द्वारा पूजा-अर्चना कर की गई।
यह रहें मुख्य अतिथि
जिसमें मेला समिति के मीडिया प्रभारी (मेला) अमरनाथ सिंह नेगी द्वारा अवगत कराया गया कि आज महा नौमी के अवसर पर भोर से ही मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। वही निर्धारित समय अनुसार मल्ला महल में महिला झोड़ा दलों को मुख्य अतिथि सुशील शाह जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल एवं विशिष्ट अतिथि भैरव गोस्वामी महासचिव द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। तदोपरांत सभी महिला झोड़ा दल बाजार मार्ग से प्रदर्शन करते हुए नंदा देवी परिसर पहुंचे। व अपने-अपने दलों की एक से एक बढ़कर कुमाऊनी संस्कृति मंच पर बिखेरी जिसमें सर्व दलीय नगर खोलटा, मां दुर्गा शक्ति इंदिरा कॉलोनी, मां नंदा सर्वदलीय समिति घुश्मेश्वर महिला समिति, ढुंगाधारा अल्मोड़ा, वैभव श्री मां नंदा स्वयं सहायता समूह,ऑफिसर हॉस्टल डुबकियां , खत्याड़ी टीम ,देवी मंदिर खत्याड़ी, सरकार की अली, सयूनराकोट, सैनिक कॉलोनी माल ,आदर्श कॉलोनी माल, आंचल दल, सैम मंदिर खत्याड़ी व रैला पाली टीम के दलों द्वारा कुमाऊनी परंपरागत झोड़े प्रस्तुत किए।
महिला दलों ने किया झोड़ा
इस कार्यक्रम को गोविंद सिंह मेहरा एवं गीता मेहरा समाज सेविका द्वारा अपने /पिता ससुर स्वर्गीय गणेश सिंह मेहरा जी की पूण्य स्मृति में प्रायोजित करवाया गया। महिला दलों के झोड़ा कार्यक्रमों को श्री चंदन सिंह नैनवाल एवं मोहित द्वारा हुड़के में सहयोग प्रदान किया। इस भव्य आयोजन के अवसर पर मनोज तिवाड़ी विधायक बारा मंडल, रघुनाथ सिंह चौहान पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, कुंदन सिंह लटवाल पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष भाजपा, समिति के सलाहकार दिनेश गोयल, किशन गुरुरानी, खेल संयोजक हरीश कनवाल, अरविंद जोशी रीता दुर्ग पाल मोहन कनवाल,डा० रमेश लोहुमी, हरीश बिष्ट जगत तिवारी डि० निर्मल जोशी,नीरज पंत, गंगा जोशी, हेमलता बर्मा, कुलदीप मेर, नमन बिष्टज आदि आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं का भी आयोजन
वहीं नंदा देवी मेला कमेटी के तत्वाधान मैं खेल प्रतियोगिता के संयोजक हरीश कनवाल नेतृत्व में पात; 7:00 बजे चौघानपाटा से रघुनाथ सिटी मॉल तक 14 वर्ष तक के बच्चों की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें 40 बच्चों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। वहीं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संगठन के सदस्य अजय कुमार आगरी शिव भजन शिव शंकर तेरी महिमा अपार की प्रस्तुति दी गई।
आयोजित हुए कार्यक्रम
दूसरी ओर एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में संजय शाह ( रिक्खू) से सह सांस्कृतिक संयोजक/ प्रभारी मेला एडम्स कॉलेज, सह सांस्कृतिक संयोजक दिनेश मठपाल एवं आशुतोष भट्ट के नेतृत्व में महिला भजन एवं संस्कार गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं रात्रि 7:00 बजे से नंदा देवी मंदिर परिसर में सीनियर वर्ग की एकल नृत्य प्रतियोगिता तथा रात 8:00 बजे से स्टार्ट नाइट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । एडम्स कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थीयों की सांस्कृतिक प्रस्तुति वी स्टार नाइट का आयोजन हुआ।