May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नगरपालिका परिषद ने 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार देय धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌ नगरपालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार देय धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में केंद्रीय वित्त मंत्री व केंद्रीय विकास शहरी मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया।

15 वें वित्त की धनराशि निकायों को यथासमय नही मिल रहीं

जिसमें कहा गया कि आयोग की संस्तुति के अनुसार देय धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में आपको प्रेषित किया गया था। इस सम्बन्ध पुनः स्मरण कराते हुए अनुरोध है कि इतिहास में पहली बार 15 वें वित्त की धनराशि निकायों को यथासमय नहीं मिल रहीं है । सूच्य है कि वर्ष 2022-23 की दो किश्ते (टाइड एवं अनटाइड) अभी तक निकायों को नहीं मिल पायी है। पिछ वित्तीय वर्ष को बीते हुए लगभग 06 माह का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक पिछले वर्ष की उक्त धनराशि अवमुक्त हो पायी है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि केन्द्र सरकार निकायों के प्रति अत्यन्त ही उदासीन है । इसके साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष की किश्तें भी अभी तक अवमुक्त नहीं हो पायी हैं। निश्चित रूप से यह अत्यन्त ही सोचनीय विषय है कि ऐसा क्यों हो रहा है । पर्वतीय क्षेत्र में जिन निकायों की आर्थिक वित्तीय स्थिति अत्य कमजोर है वहाँ पर 15 वें वित्त की किश्त समय पर नहीं मिलना अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण है । जिस पर कहा गया कि पिछले वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की 15 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार किश्तें अविलम्ब निर्गत कराने का कष्ट करें। ताकि निकायों के समक्ष आ रही समस्याओं का निराकरण हो सके।

इस संबंध में भेजा ज्ञापन

साथ ही प्रमुख सचिव शहरी विकास विभाग उत्तराखंड‌ व प्रमुख सचिव वित्त उत्तराखंड को भी 15 में केन्द्रीय वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार देंय धनराशि अवमुक्त किये जाने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया गया।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिसमें अनुरोध किया कि केन्द्रीय 15 वे वित्त आयोग की किश्ते समय पर नहीं आने के कारण निकायों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी हमारे द्वारा विभाग को कई भेजे गये हैं, लेकिन उन पर की गयी कार्यवाही की हम कोई जानकारी नहीं है। निकायों द्वारा पूर्व में प्राप्त 15 वे दिल्ल की राशि का उपयोग प्रमाण पत्र लगभग विभाग को भेजा जा चुका है। लेकिन यह अत्यना ही कष्ट के साथ हमें सूचित करना है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 की दो किश्ते अभी तक प्राप्त नहीं हो पायी है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष की भी अभी तक कोई भी किशा प्राप्त नहीं हुई है। फलवरूण निकायों में अति आवश्यक कार्य बाधित हो चुके हैं तथा जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिन निकायों के समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट है उन निकायों के समक्ष तो और भी अधिक परेशानियों हैं।‌ विवश होकर आपके समक्ष निवेदन है कि अभी तक 15 में वित्त की किश्त नहीं मिलने से निकाय अत्यंत ही कठिनाई का अनुभव कर रहे हैं। बार-बार अधिकारियों को लिखने के बाद भी इसमें सफलता नहीं मिल पा रही है। कहा कि व्यक्तिगत ध्यान देवार उक्त किश्ते अवमुक्का करा देने का कष्ट करेंगे। ताकि निकायों में विकास के क्षेत्र में आ रही परेशानियों का समाधान हो सके।