अल्मोड़ा: दो एंबुलेंस चालकों में विवाद, एक चालक ने दूसरे चालक की कर दी पिटाई, हायर सेंटर रेफर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के भिकियासैंण में एंबुलेंस ड्यूटी को ट्रांसफर करवाने को लेकर दो चालकों में विवाद हो गया।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार बांगीधार सल्ट निवासी वीरेंद्र सिंह रावत ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि वह 108 एंबुलेंस में चालक के रूप में भिकियासैंण में तैनात है। आरोप है कि 30 अगस्त रात वह अस्पताल में खाना खा रहा था। इसी बीच सराईखेत में तैनात संजय सिंह गुंसाई ने उसे फोन पर ट्रांसफर करवाने के लिए प्रार्थना पत्र देने की बात कहकर धमकाया। विरोध करने पर वह कुछ देर में अपने एक साथी मनोज को लेकर उसके कमरे में घुस आया। आरोपी ने उसे लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। ईट से उसकी छाती में प्रहार कर दिया। इससे उसके चेहरे में और छाती में गंभीर चोट आ गई। जानकारी मिलने पर परिजन उसे भिकियासैंण चौकी ले गए। वहां से पुलिस की मदद से अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पहले रामनगर फिर काशीपुर रेफर किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

मुकदमा दर्ज

इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।