अल्मोड़ा: पीएमश्री योजना के तहत चयन‌ के लिए जिले‌ के 126 स्कूलों की बनी सूची, जानें योजना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के 126 स्कूलों की सूची बनी है।

जिले के 126 विद्यालयों की सूरत बदलने की उम्मीद

बताया गया है कि प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना के तहत चयन के लिए जिले के 126 विद्यालयों की सूची बनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना के तहत जिले के 126 विद्यालयों की सूरत संवारने की उम्मीद है। इसके लिए केंद्रीय कमेटी इन चिह्नित विद्यालयों का आकलन कर उनका चयन करेगी। चयन होने पर विद्यालय में निर्माण कार्यों, हाईटेक क्लास, आधुनिक लैब के रख रखाव समेत अन्य सुविधाओं के विस्तार का खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। बताया गया है कि केंद्रीय समिति के मानकों पर खरे उतरने पर चयनित विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करने की योजना है। इस योजना में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट क्लास, खेल और आधुनिक शिक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों का विकास होगा।

जानें क्या है चयन के लिए मानक

पीएम श्री योजना के तहत चिह्नित विद्यालयों के पास पक्का भवन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग शौचालय, शिक्षकों के प्रशिक्षण, शुद्ध पेयजल आदि सुविधाओं का होना जरूरी है। इसके साथ ही शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका, विद्यार्थियों की संख्या, छात्राओं को शिक्षा का स्तर, अभिभावकों की संतुष्टि और मिड-डे-मील आदि का भी आकलन किया जाएगा।