अल्मोड़ा: शेराघाट में पवित्र सरयू नदी के तट पर लगा उत्तरायणी मेला, बड़ी संख्या में पंहुचे श्रद्धालु

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना में शेराघाट में पवित्र सरयू नदी के तट पर मकर संक्रांति पर मेला लगा।

आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पंहुचे। सोमवार सुबह से ही भक्तों सरयू नदी में स्नान सूर्य को अर्घ्य देकर बीनाकेस्वर महादेव का आशीर्वाद लिया। श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान किया। यहां आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। पहली बार सरयू नदी  के दोनों तटों पर मेले का आयोजन हुआ। मेले में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ बागेश्वर जिलों के तमाम लोग पहुंचे थे। मेले में लोहाघाट, पिथौरागढ़, बागेश्वर, हल्द्वानी, बरेली, धारचूला, थल समेत कई क्षेत्रों से व्यापारी आए थे।

बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने किया। मेला स्थल पर झूले चरखे आकर्षण का केंद्र रहे। जिसका बच्चों ने खूब आनंद लिया। मेले में सांस्कृतिक टीमों के कलाकारों तथा स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।