देश भर में कोरोना से जंग लड़ने के लिए जोरों शोरों से टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की तैयारियां चल रही है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग अपना वैक़्सीनेशन करवा रहे हैं। वही आज अल्मोड़ा में युवाओं के टीकाकरण के लिए जिले भर में दो केंद्र चयनित किए गए है।
इन दो केंद्रों में होगा टीकाकरण-
जिसमें जिला मुख्यालय के होटल मैंनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा और भैसियाछाना में युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। पहले स्लॉट बुकिंग अब मौके पर ही पंजीकरण कर युवाओं को टीका लगाने की सुविधा मिल रहीं है।
अन्य केंद्रों रहेंगे बंद-
इसके अलावा अन्य केंद्रों को सेनेटाइज किया जाएगा। जिसके चलते ये केंद्र टीकाकरण के लिए पूरी तरह बंद रहेगें। गुरुवार को जिला मुख्यालय के रैमजे युवाओं को टीका लग सका। जबकि एचएम संस्थान युवाओं के टीकाकरण के लिए बंद रहा।
10 मई से शुरू हुआ था युवाओं का टीकाकरण-
टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत बीते 10 मई से हुई थी। जिसमें युवाओं के टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है। लेकिन शुरुआत से युवाओं को टीका लगाने के लिए जूझना पड़ रहा है। टीकाकरण केंद्रों में मौके पर पंजीकरण कर टीका लगाने की क्षमता तय होने से कई युवाओं को वापस जाना पड़ रहा है।