उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है। जिसके बाद अब हालातों में भी सुधार हो रहा है। वही अल्मोड़ा में रैमजे इंटर कॉलेज में टीकाकरण के लिए केंद्र बनाया गया था, जो आज से बंद हो रहा है। आज से रैमजे इंटर कॉलेज में वैक़्सीनेशन नहीं होगा। बाजार में रैमजे इंटर कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र नगर के बीच में होने से लोगों को काफी राहत मिलती थी, और सबसे अधिक भीड़ यहीं रहती थी।
यहा होगा अब टीकाकरण-
जिसके बाद अब इस केंद्र को भातखंडे शिफ्ट करने की बात कही गई है। इससे पहले भातखंडे में टीकाकरण किया जा रहा है। लेकिन अब टीकाकरण के लिए लोगों को भातखंडे और होटल मैनेजमेंट संस्थान की दौड़ लगानी पड़ेगी। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र को बंद कर दिया गया है।
More Stories
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग