अल्मोड़ा: ग्रीनहिल्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित होगी “वारि विमर्श” गोष्ठी, जन समस्याओं पर होगी चर्चा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में ग्रीनहिल्स ट्रस्ट द्वारा “वारि विमर्श” पर गोष्ठी का आयोजन होने वाला है।

क्षेत्र के पर्यावरण और जल विशेषज्ञ होंगे‌ शामिल

डॉ वसुधा पंत, सचिव, ग्रीनहिल्स ट्रस्ट ने बताया कि यह गोष्ठी अल्मोड़ा जनपद की महत्वपूर्ण जल समस्याओं पर विचार-विमर्श करने और समाधान खोजने के लिए आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर क्षेत्र के पर्यावरण और जल विशेषज्ञ होंगे‌। जो अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करेंगे।

यह रहेंगे मुख्य अतिथि

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिला मजिस्ट्रेट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही मनोज तिवारी, विधायक अल्मोड़ा, कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद होंगे। इनके अतिरिक्त शहर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े बुद्धिजिविगण, व्यापार मंडल तथा सामाजिक धार्मिक संगठनों के सम्मानित सदस्यगण उपस्तिथ रहेंगे।

इस गोष्ठी के विचारणीय बिंदु होंगे

घटता जलस्तर, बढ़ती जंगलो की आग, इनका प्रत्त्यक्ष मानव जीवन पर प्रभाव, कारण एवं निवारण, आदि। इस गोष्ठी का उद्देश्य इन समस्याओं पर गहराई से चर्चा करना और स्थायी समाधान ढूंढना है।

कार्यक्रम का विवरणः

दिनांक: 13 जून 2024, समयः प्रातः 11 से, स्थानः होटल शिखर, सभागार