अल्मोड़ा: विस उपाध्यक्ष नें कोसी दौलाघट से धोतिगाड़- पँचगाँव- स्युरा लिंक मोटर मार्ग का किया भूमि पूजन एवं शिलान्यास

विधानसभा उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा विधानसभा अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग में कोसी दौलाघट मोटर मार्ग से धोतिगाड़- पँचगाँव- स्युरा लिंक मोटर लम्बाई 05 किमी0 लागत 114.86 लाख रू0 का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत व आभार व्यक्त किया।

सरकार की कृषकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं का लाभ उठाएं जनता-

इस क्षेत्र मे सड़क मार्ग को लेकर लंबे समय से मांग थी। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी। केंद्र व प्रदेश सरकार के कृषकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

इस अवसर पर यह लोग रहें उपस्थित-
               
इस अवसर पर पूर्व बृहस्पति गिरी महाराज, पूर्व राज्यमंत्री गोविंद पिलखवाल, मंडल अध्यक्ष श्री प्रकाश बिष्ट, मंडल महामंत्री ललित तड़ागी, ग्राम प्रधान पंचगाँव श्री कमलेश राम, स्युरा ग्राम प्रधान श्री प्रमोद जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सुनील बिष्ट,हरीश चंद्र, गोविंद राम, नरेंद्र राम, जगदीश प्रसाद, उमा जोशी, श्रीमती मधु बिष्ट, श्रीमती राधा सलाल, श्रीमती संतोषी जोशी व लो.नि.वि. के अधिकारी समेत अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।