अल्मोड़ा: पानी के लिए गांव प्रभावित, जल संकट से नहीं मिला निजात, टैंकरों से हो रहा पानी का वितरण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कुछ दिनों से लगातार पानी का संकट बना हुआ है। गर्मी शुरू होते ही पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। जिससे गांव के लोग परेशान है।

पानी का संकट

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को लोद, सोमेश्वर, डीनापानी, शीतलाखेत, कोरीछीना, दौलाघट, जैंती, भनलेख, लमगड़ा, खत्याड़ी, गोरीछीना, हवालबाग, डीनापानी में जलापूर्ति ठप रही। जिस पर लोगों की सूचना पर जल संस्थान ने प्रभावित इलाकों में टैंकर और पिकअप से 60,000 लीटर पानी बांटा। ऐसे में ग्रामीणों का पूरा दिन पानी के इंतजाम में बीत रहा है। जिससे लोगों को काफी दिक्कते हो रहीं हैं