अल्मोड़ा: नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालो की सूचना पुलिस में दें ग्राम प्रहरी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल नये साल के एक जनवरी 2025 को थानाध्यक्ष सल्ट ने ग्राम प्रहरियों की मीटिंग आयोजित की।

दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

✅ग्रामीण क्षेत्रों में फेरी करने वाले,मजदूरी करने वाले बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन संबंधी सूचना दें।
✅गांव में आपसी रंजिश या विवाद होने पर उसकी सूचना तत्काल थाने पर दें।
✅नशे से सम्बन्धित सामग्री बेचने वालो की सूचना तत्काल थाने पर दें।
✅गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति निवासरत हो तो उसकी  जानकारी तत्काल थाने पर दें।