अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने राशन वितरण में लगाया अनियमितता का आरोप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

आज उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को राशन वितरण की समस्या को लेकर मुलाकात की, और उन्हें इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।

दिए गए ज्ञापन में की गई मांग-

जिसमें ज्ञापन में कहा गया कि कोरोना काल में गरीबों के लिए दिये जाने वाले राशन को पात्रों को नहीं दिया जा रहा है। वही कई महिनों का राशन भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जिसमें अभद्रता करने की शिकायत भी की गई है।

2 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के दिए निर्देश-

जिसके बाद नव नियुक्त जिलाधिकारी सुश्री वंदना सिंह ने जिलापूर्ती अधिकारी अल्मोड़ा एवं खंड विकास अधिकारी ताकुला से पाटिया ताकुला में राशन वितरण में भारी अनियमितता की शिकायत को 2 दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये।

इस दौरान यह लोग रहे मौजूद-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में ललित प्रसाद, अनिल कुमार, गोविंद राम, जीवन राम, शंकर राम, संजय कुमार, हेम पांडे, सौरव कुमार, सरूली देवी, भगवती देवी, खष्टी देवी, गुड्डी देवी, कमला देवी, सरस्वती देवी, हीरा देवी, आनंदी वर्मा, किरन आर्या, गोपाल राम आदि लोग मौजूद रहे।