अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के खूंट-धामस की बदहाली को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।
समस्याओं के निराकरण की मांग
जिस पर आज मंगलवार को राष्ट्रनीति संगठन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नगर के गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि ग्राम पंचायत खूंट, धामस, चाण, सेनार व रौन डाल को अल्मोड़ा से जोड़ने वाली सड़क लंबे समय से बदहाल बनी हुई है। वहीं, जीआईसी खूंट में पेयजल आपूर्ति ठप है। बच्चों को खुद ही पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। कहा कि समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या ऐसी बनी हुई है।
दी यह चेतावनी
ग्रामीणों ने जल्द खूंट, धामस, चाण, सेनार व रौन डाल को अल्मोड़ा से जोड़ने वाली सड़क पर डामरीकरण करने की मांग उठाई। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
रहें मौजूद
इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी, डॉ. भूपेंद्र सिंह वल्दिया, वैभव पांडे, जगत प्रसाद, अर्जुन सिंह, मदन सिंह बिष्ट, जोगा सिंह कनवाल, पूरन सिंह, गिरीश नाथ गोस्वामी, मदन सिंह बिष्ट, दिनेश जोशी, दीपक आर्य, देवेंद्र मेहता, आशीष जोशी, हिमांशु कांडपाल समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।