अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में ताड़ीखेत विकासखंड के सिवाली गांव के लमासिंग तोक के ग्रामीणों ने शुक्रवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।
दिया ज्ञापन
जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि गांव तक सड़क न होने से पलायन बढ़ गया है। बीमारों और गर्भवतियों को डोली के सहारे अस्पताल पहुंचाना मजबूरी बन गया है। किसान अपने उत्पाद बाजार नहीं पहुंचा पा रहे हैं और उन्हें खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। सड़क निर्माण की मांग की है।
लोकसभा चुनाव में भागीदारी नहीं निभाएंगे
साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द उनके गांव को जोड़ने के लिए सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे लोकसभा चुनाव में भागीदारी नहीं निभाएंगे।
यह रहें मौजूद
ललित मोहन सती, कैलाश चंद्र सती, महेश राम, दीवान राम, पूरन राम, रोशन राम, मनोज कुमार, रोहित कुमार, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद रहें।