अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में हवालबाग ब्लॉक की 25 ग्राम पंचायतों को नगर पालिका में शामिल करने का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
दी आंदोलन की चेतावनी
जिस पर आज सोमवार को 25 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ धरना दिया। साथ ही नारेबाजी की। बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां मालरोड स्थित गांधी पार्क में एकत्र हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गांवों को पालिका में शामिल करने का प्रस्ताव बगैर उनकी सहमति के शासन को भेजा गया है। कहा कि इस मामले में उनसे कोई भी राय नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों पर अनावश्यक बोझ डालने की मंशा से ग्राम पंचायतों को जबरन पालिका में मिलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर गांवों को पालिका में शामिल किया गया तो समस्त ग्रामीण सड़क से लेकर कानूनी स्तर पर अपनी लड़ाई लड़ेंगे। जल्द प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो समस्त ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
दिया समर्थन
क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने भी अपना समर्थन दिया। कहा कि वह ग्रामीणों के साथ है। किसी भी स्थिति में गांवों को पालिका में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
रहें मौजूद
इस मौके पर प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष धीरेंद्र गैलाकोटी, पूर्व प्रधान संगठन अध्यक्ष हरीश कनवाल, देवेंद्र सिंह बिष्ट, किशन सिंह बिष्ट, हरीश रावत, मनोज लटवाल, राजेंद्र सिंह, नवीन बिष्ट, गोपाल सिंह बिष्ट, देव सिंह भोजक, हरेंद्र प्रसाद शैली, पंकज खुल्बे, हरीश राम, बहादुर सिंह, कृपाल राम, महेंद्र बिष्ट, सुंदर सिंह, जीवन सिंह, अजय बिष्ट, गौरल लाल, भानू सिंह, दिवस तिवारी, रमा तिवारी, प्रकाश चंद्र जोशी, गोविंद सिंह मेहरा, गीता मेहरा, नवीन, राधा देवी, हर्ष कनवाल, नंदा बल्लभ पांडे, महेंद्र सिंह जीना, विजय कनवाल, भाष्कर कनवाल, अजय कनवाल, आशीष सिंह, सागर सिंह बिष्ट, जगदीश सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।