गौ सेवा न्यास के अध्यक्ष विपिन जोशी का आज प्रातः काल 6:30 बजे उनके भतीजे के आवास धामपुर में निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे उनके निधन से सामाजिक क्षेत्र की अपूरणीय क्षति हुई है।
बच्चों के लिए छात्रवृति का प्रावधान किया
गौ सेवा न्यास के अलावा पुष्प लता जोशी न्यास के वे अध्यक्ष भी थे । स्वर्गीय विपिन जोशी ने विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के लिए छात्रवृति का प्रावधान किया है। उनको जो भी पेंशन मिली । उन्होंने उस पेंशन से जरूरतमंद बच्चों व संस्थाओं की मदद करने का बीड़ा उठाया था। वह अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद निरंतर इस कार्य में संलग्न रहे।
आज शाम चार बजे दी जाएगी श्रद्धांजलि
गौ सेवा न्यास के सचिव व पुष्पलता जोशी न्यास के उपाध्यक्ष दयाकृष्ण काण्डपाल तथा पुष्प लता जोशी न्यास के सचिव भगीरथ पाण्डे सदस्य, चंद्रमणि भट्ट, पूरन चंद तिवारी आदि ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके सभी शुभचिंतकों से अपील की है कि आज शाम 4:00 बजे बिहार समाज मंदिर में स्वर्गीय विपिन जोशी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी सभी से अनुरोध है श्रद्धांजलि देने हेतु उपस्थित हों।