अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम में बदलाव जारी है। ऐसे में कभी बारिश तो कभी हल्की धूप और बादल छाए रह रहें हैं।
ओपीडी 500 पार
बदलते मौसम में वायरल भी बढ़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल की ओपीडी गुरूवार को 500 के पार पहुंची। जिसमें मुख्य रूप से जुकाम, बुखार, पेट दर्द की शिकायत लोगों में अधिक रही।
अस्पताल पंहुच रहें मरीज
इस संबंध में फिजिशियन डॉ. हरीश आर्य ने कहा कि इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव आने से सर्दी, जुकाम, बुखार सहित अन्य रोग के मरीज बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो और समुचित उपचार मिले इसके लिए प्रभावी प्रबंध किए गए हैं।