अल्मोड़ा: जल संकट से गाँवों में मचा हाहाकार, इन गाँवों में 15 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मई का महीना है। साथ ही गर्मी भी तेजी से बढ़ रही है। इसके अलावा पानी का संकट भी बड़ी समस्या बनी हुई है।

योजनाओं से जलापूर्ति न होने से दिक्कत बढ़ी

मिली जानकारी के अनुसार लमगड़ा, लोद, नगरखान, शीतलाखेत, हवालबाग, सिमकनी, डीनापानी, बल्टा, मटेना सहित अन्य हिस्सों में जलापूर्ति ठप रहने से लोग परेशान रहें। योजनाओं से जलापूर्ति नहीं होने से 15 हजार से अधिक की आबादी प्रभावित रही। सूचना के बाद जल संस्थान ने प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर, पिकअप से 60 हजार लीटर पानी बांटा।