अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। दिनांक 27.03.2024 को कठपुड़िया अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति ने समय लगभग सायं 5.30 बजे सोशल मीडिया “X” हैंडल पर एसएसपी अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस को टैग कर एक पोस्ट की। जिसमें एक नाबालिग बच्चे के दोपहर 01 बजे से कठपुड़िया अल्मोड़ा से गायब होने व अभी तक कोई पता न चल पाने और बच्चे के गुम होने से उसकी माँ का स्वास्थ्य खराब हो जाने के सम्बन्ध सूचना देकर बालक को तलाश करने में मदद करने की गुहार लगाई गयी थी।
एसएसपी ने लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पोस्ट का तुरन्त संज्ञान लेते हुए देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा प्रभारी मीडिया सैल/पीआरओ सुनील धानिक व कानि0 कविन्द्र सिंह देऊपा को पोस्ट में दिये गये नम्बरों पर सम्पर्क कर बालक के परिजनों से वार्ता करने तथा उनकी हरसम्भव मदद करने के लिये निर्देशित किया गया।
रानीखेत से सकुशल बरामद
जिस पर अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा बालक के परिजनों से सम्पर्क कर बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो परिजनों ने बताया कि बालक किसी कार्य से कठपुड़िया गया था, उसके बाद के उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा हैं और ना ही घर वापस आया। उसकी लगभग 01 घंटे पूर्व उसके दोस्त से वार्ता हुई थी तो रानीखेत की ओर जाना बताया गया, जिसके बाद से बालक मोबाइल नम्बर स्वीच ऑफ आ रहा हैं। मीडिया सैल पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से प्राप्त जानकारी के आधार पर कोतवाली रानीखेत में तैनात कानि0 कमल गोस्वामी द्वारा रानीखेत नगर क्षेत्र में बालक के बारे में जानकारी जुटाकर काफी मशक्कत के बाद लगभग 02 घंटे के भीतर गुमशुदा बालक को रानीखेत बाजार क्षेत्र से सकुशल बरामद किया गया।
जताया आभार
परिजनों ने एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर लिये गये तुरन्त एक्शन की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।