अल्मोड़ा: आवेदन करते समय उद्यमियों की ओर से विभाग को उपलब्ध कराई जाएं सही जानकारी- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला स्तरीय उद्योग मित्र की बुधवार को बैठक आयोजित हुई।

डीएम ने दिए यह निर्देश

कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम विनीत तोमर ने कहा कि आवेदनकर्ता के आवेदन पत्र में किसी प्रकार की कोई त्रृटि हो तो संबंधित को पत्राचार कर उसका निस्तारण किया जाए। महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिए कि उपादान दावे के लिए जो समिति गठित की गई है। बैठक से पूर्व सभी मामलों पर समिति की ओर से सहमति के उपरांत ही दावों को बैठक में प्रस्तुत किया जाए। जिन उद्यमियों को भूमि आवंटित की गई। वह आवेदन करते समय सही जानकारी विभाग को उपलब्ध कराए। अगर उन उद्यामियों की ओर से आवंटित भूमि में उद्योग स्थापित नहीं किया गया है, तो उन्हें नोटिस जारी करने, बिना किसी ठोस कारण के आवेदनों को निरस्त न करने, ब्याज उपादान और विद्युत उपादान के दावों को समय से प्रस्तुत करने आदि के निर्देश दिए।

यह लोग रहें मौजूद

इस बैठक में महाप्रबंधक उद्योग केंद्र मीरा बोरा, मुख्य कोषाधिकारी जगत जोशी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।