अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल बुधवार को विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा में हिन्दी भाषा की वैश्विक स्वीकार्यता विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला का आयोजन
इस कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत ने किया। उन्होंने कहा कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जो सभी भाषाओं को अपने में समाहित कर लेती है। कहा कि विश्व के विभिन्न देश हिन्दी को सीखने में तत्परता दिखा रहे हैं। मातृभाषा बोलने में हमें गर्व करना चाहिए।
रहें मौजूद
इस मौके पर यहां डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ, फसल सुरक्षा प्रभाग के प्रभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कांत मिश्रा, फसल उत्पादन के प्रभागाध्यक्ष डॉ. बीएम पांडे, डॉ. कुशाग्रा जोशी, प्रभारी राजभाषा अधिकारी रेनू सनवाल, डॉ. प्रियंका खाती आदि मौजूद रहे।