May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: यूएई चैंपियनशिप में युवा शटलर चिराग सेन ने जीता एकल में स्वर्ण पदक


खेल जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 12 से 14 नवंबर तक दुबई में आयोजित हुई 44 वीं आईएससी अपैक्स यूएई चैंपियनशिप में युवा शटलर चिराग सेन ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें चिराग सेन ने एकल में स्वर्ण पदक जीता।

एकल खिताब अपने नाम पर किया-
   
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड स्टैड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में चिराग ने मलेशिया के लो यू कोंग को  21-18, 18-21 व 21-13 से हराकर एकल खिताब अपने नाम पर किया। उससे पहले सेमी फाइनल में उन्होंने भारत के ही अभिषेक येलिगार को सीधे सेटों में  21-15 व 21-16 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। चिराग इन दिनों दुबई में डेनमार्क के ऑल इंग्लैंड चैंपियन विक्टर अल्लेक्सन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे।

चिराग को दी शुभकामनाएं-

चिराग के स्वर्ण पदक जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओं ने चिराग व उनके कोच पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को शुभकामनाएं दी हैं।