1,256 total views, 2 views today
खेल जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 12 से 14 नवंबर तक दुबई में आयोजित हुई 44 वीं आईएससी अपैक्स यूएई चैंपियनशिप में युवा शटलर चिराग सेन ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें चिराग सेन ने एकल में स्वर्ण पदक जीता।
एकल खिताब अपने नाम पर किया-
इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्तराखंड स्टैड बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में चिराग ने मलेशिया के लो यू कोंग को 21-18, 18-21 व 21-13 से हराकर एकल खिताब अपने नाम पर किया। उससे पहले सेमी फाइनल में उन्होंने भारत के ही अभिषेक येलिगार को सीधे सेटों में 21-15 व 21-16 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। चिराग इन दिनों दुबई में डेनमार्क के ऑल इंग्लैंड चैंपियन विक्टर अल्लेक्सन व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे।
चिराग को दी शुभकामनाएं-
चिराग के स्वर्ण पदक जीतने पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, राम अवतार, प्रशांत जोशी, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, एएनएस रजवार, हेम तिवारी, जगमोहन फर्त्याल, राकेश जैसवाल, डॉ. संतोष बिष्ट, अनिल नैनवाल, जिला खेल अधिकारी सीएल वर्मा, विजय प्रताप, राजेंद्र तिवारी, जगदीश वर्मा, डॉ. अखिलेश समेत समस्त खेल प्रेमिओं ने चिराग व उनके कोच पिता डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन को शुभकामनाएं दी हैं।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील