अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आजकल लगातार बारिश जारी है। जिसमें तेज और रूक रूककर बारिश हो रही है। जिससे लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक घटना तब घटी जब युवक घर के लेंटर में बारिश का पानी हटाने गया था। तभी अचानक वह हाइटेशन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
बारिश का पानी हटाते समय हुआ हादसा-
जानकारी के अनुुसार फुलई जागेश्वर में नायल निवासी चंद्रशेखर पांडे (30) पुत्र स्व. तारा दत्त पांडे बीते रविवार अपने रिश्ते के मामा पूरन भट्ट के घर गया था। वही लगातार हो रही बारिश से घर के लेंटर पर वह गुरुवार को बारिश का पानी हटाने गया। वह सरिया से कुछ कर रहा था, तभी सरिया हाइटेंशन में टकराई जिससे उसे जोरदार करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पंहुची राजस्व टीम-
इस घटना की जानकारी मिलने पर कोटुला के राजस्व उप निरीक्षक गोपाल सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। जिसके बाद शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया।