अल्मोड़ा: युवाओं को अपनी हर सफलता पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का काम करना चाहिए- पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय

भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर डॉ श्यामा प्रसाद स्मृति दिवस 23 जून से 16 जुलाई तक चलाए जा रहे हरेला कार्यक्रम के तहत आज इस कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडे ने अल्मोड़ा नगर मंडल हवालबाग मंडल व मजखाली मंडल में वृक्षारोपण कर अभियान को आगे बढ़ाने का आह्वान किया ।

भाजपा जिले में 23 मंडलों में 16 जुलाई तक वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही

इस अवसर पर अल्मोड़ा नगर में पार्टी कार्यालय में उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।  इस अवसर पर उपस्थित जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा जिले में 23 मंडलों में 16 जुलाई तक वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है ।

हरेला पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने विधायक अरविंद पांडे को पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अरविंद पांडे ने कहा कि हरेला पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रतिवर्ष इस त्यौहार को प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है तथा वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से प्रकृति के संरक्षण का कार्य भी किया जाता है इस अवसर पर उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को अपनी हर सफलता पर वृक्ष लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का काम करना चाहिए         

ये रहे मौजूद

  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद सिंह पिलख्वाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री व सभासद मनोज जोशी, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, कृष्ण बहादुर सिंह, गोविंद सिंह मटेला, देवेंद्र सत्यपाल, महेश बिष्ट युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, आनंद डंगवाल, मुकुल कुमार, दिशांत पवार,निखिल टम्टा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।