अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान जारी है।
पुलिस का जागरूकता अभियान
इसी क्रम में दिनांक 26.03.2025 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस टीम द्वारा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, द्वाराहाट के छात्र-छात्राओं के साथ जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से आगाह करते हुए जागरुक किया गया। पम्पलेट आदि चस्पा कर नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। इसके अलावा साईबर अपराध, यातायात नियमों, नवीन कानूनों, महिला एवं बाल अपराधों, बालश्रम व विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर आदि विषयों पर जानकारी देकर जागरुक किया गया।