दिनांक 15 मई 2022 से पुलिस लाइन अल्मोड़ा में चल रही भर्ती प्रक्रिया में महिला / पुरुष उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं तथा पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक स्पर्धाओं को कैमरे में कैद कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराया जा रहा है ,
सभी अभ्यर्थियों की मूलभूत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान दिया गया है।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अभ्यर्थियों को धूप से राहत हेतु भर्ती मैदान में जगह जगह पर टेंट लगाए गए हैं
चिलचिलाती धूप में भी अभ्यर्थी (महिला/ पुरुष) जहाँ जोश के साथ प्रत्येक स्पर्धाओं ( नापतोल, बाँल थ्रो, लम्बी कूद, शटल रेस, शार्ट रेस, रस्सी कूद, चिनिंग अप, पुशअप, दण्ड बैठक, दौड़ ) मे प्रतिभाग कर रहे है वही एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा अभ्यर्थियों को धूप से राहत हेतु भर्ती मैदान में जगह जगह पर टेंट लगाए गए हैं ,इसके अतिरिक्त पीने के साफ पानी की भी व्यवस्था की गई हैं । पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था भी की गई है, जिससे अभ्यर्थियों को भर्ती के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ।
प्राथमिक उपचार भी दिया जा रहा है
भर्ती प्रक्रिया के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी चोटिल हो जाते हैं तो उन्हें तत्काल पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों द्वारा प्राथमिक उपचार भी दिया जा रहा है ।
दिनांक 20/05/2022 को जनपद अल्मोड़ा में शारीरिक दक्षता/ मानक परीक्षा का विवरण निम्नवत हैं-
● उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया – 247 (महिला 78 / पुरुष 169)
● अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या -153 (महिला 57 / पुरुष 96 )
● सफल अभ्यर्थियों की संख्या- 199 (महिला 63 / पुरुष 136 )
● असफल अभ्यर्थियों की संख्या- 48 (महिला 15 / पुरुष 33 )