कोरोना महामारी के कहर से अभी तक लोग ऊबे नहीं है। अभी इसका खतरा टला भी नहीं है। वही इस बीच जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के आंकड़े साझा किए हैं।
भारत दूसरे स्थान पर शामिल-
जिसमें यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 247,123,213, 5,005,420 और 7,083,312,988 हो गई है। जिसमें भारत के आंकड़े भी शामिल हैं। जिसमें भारत कोरोना संक्रमण के 34,285,814 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।