March 22, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

दुनियाभर मे कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 24.71 करोड़ हुए, आंकड़ों में इस स्थान पर है भारत

 1,394 total views,  2 views today


कोरोना महामारी के कहर से अभी तक लोग ऊबे नहीं है। अभी इसका खतरा टला भी नहीं है। वही इस बीच जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के आंकड़े साझा किए हैं।

भारत दूसरे स्थान पर शामिल-

जिसमें यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 247,123,213, 5,005,420 और 7,083,312,988 हो गई है। जिसमें भारत के आंकड़े भी शामिल हैं। जिसमें भारत कोरोना संक्रमण के 34,285,814 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।