अल्मोड़ा:कर्णप्रयाग-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरे में बाइक सहित बहा युवक, सर्च अभियान जारी

उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। जिससे एक बार लोगों में नुकसान का खतरा बढ़ गया है।  उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश लोगों पर अपना सितम ढा रही है। जिससे कही जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। वही भारी बारिश से नदी नाले भी उफान पर है। जिससे जान का खतरा भी बना हुआ है।

लोल्टी गधेरे में बाइक सहित बहा युवक-

पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारीश के चलते कर्णप्रयाग-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरे में एक युवक बाइक सहित बह गया। यह घटना आज सुबह 9 बजे की बताई जा रही है। जिसमें युवक शुभम चंद्र पुत्र गोविन्द राम आर्य उम्र 22 साल थराली से गरुड़ की ओर आते समय तलवाड़ी के पास लोल्टी गधेरे को पार कर रहा था कि अचानक वह अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव में बाइक के साथ बह गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर सर्च अभियान शुरू-

जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर इस घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस टीम ने घटना स्थल पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक युवक का कोई पता नही लगा है, लेकिन बाइक 200 मीटर की दूरी पर गधेरे के बीचों-बीच मिल गई।