December 6, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों से राष्टपिता महात्मा गांधी की जंयती से एक दिवस पूर्व आज दिनांक- 01.10.2023 को प्रातः 10 बजे से एक घंटा,एक साथ मिलकर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होने की अपील की गयी है।

चलाया गया स्वच्छता अभियान

उक्त क्रम में रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधि0/कर्मगणों को सामुहिक रुप से अपने-अपने थाना/चौकी, पुलिस लाईन, फायर स्टेशनों व पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओ में आज दिनांक- 01.10.2023 को समय प्रातः 10.00 बजे से विशेष स्वच्छता/श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई करने के निर्देश दिए गये।

स्वच्छता अभियान चलाकर की साफ-सफाई

अल्मोड़ा पुलिस के सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों ने मा0 प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद के सभी थाना/चौकी, पुलिस लाईन, फायर स्टेशनों व पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओ व आस-पास के परिसर में सामूहिक रुप से स्वच्छता/श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी।

स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

साफ-सफाई के दौरान आमजन को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए अपने-अपने घरों, आस-पास परिसर में साफ-सफाई रखने, कुड़े को निर्धारित स्थान पर डालकर अल्मोड़ा शहर को साफ-स्वच्छ रखने में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!