अल्मोड़ा: बदहाली का दंश झेल रही गैस गोदाम रोड में कल से शुरू होगा सुधारीकरण का कार्य

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। गैस गोदाम की रोड में कल से सुधारीकरण का काम शुरू होने वाला है।

लंबे समय से अमित शाह मोनू थे संघर्षरत

दरअसल इसके लिए लंबे समय से लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित शाह मोनू संघर्षरत थे। इसके सुधारीकरण की मांग सभासद अमित शाह लगातार करते आ रहे थे। पिछले दिनों उनके द्वारा मार्ग का अविलंब सुधारीकरण ना होने पर आंदोलन तक की चेतावनी तक दे डाली गई थी। सभासद की चेतावनी के बाद प्रशासन और संबंधित विभाग अचानक हरकत में आए और आज लोक निर्माण विभाग के एई और जेई ने सभासद अमित साह मोनू के साथ उक्त मोटर मार्ग का निरीक्षण किया और अभियंता ने बताया कि कल शनिवार से उक्त मार्ग के गड्ढों को भरने का काम प्रारंभ हो जाएगा तथा उसके बाद अविलंब टेंडर करवाकर मार्ग का सुधारीकरण कर दिया जाएगा।

धनराशि का चैक सौंपा

आज जल निगम के द्वारा बाहर लाख की धनराशि का चैक लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया गया है। सभाषद अमित साह मोनू ने इसे जनता की जीत बताया तथा क्षेत्रीय जनता सहित मीडिया को इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।

बदहाल स्थिति में थी सड़क

विदित हो कि गैस गोदाम लिंक मोटर मार्ग नगर का एक मुख्य मोटर मार्ग है जो अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था का दबाव कम करने भी काम करता है। परंतु कुछ माह पूर्व जल निगम के द्वारा सीवर लाइन के लिए उक्त मोटर मार्ग को खोदा गया थ।तब से यह मार्ग बदहाल स्थिति में पड़ा था।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर सभाषद अमित शाह मोनू,लोक निर्माण विभाग के एई दीप चंद्र पाण्डे,जेई अशोक सिंह,सुनील कर्नाटक,दिनेश मठपाल,नरेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे।