उत्तराखंड: वन मंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस में लौटने की चर्चाओं ने उनके एक बयान के बाद तूल पकड़ लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह भविष्य की कोई गारंटी नहीं ले सकते। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें कहां से आ रही है।
गारंटी तो हमारे जीवन की भी नहीं
हरक सिंह ने कहा कि मदन कौशिक को मालूम है कि अगर हरक सिंह को जाना होगा तो वह फिर चर्चा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, मैंने उनसे कह दिया और वह खुद भी जानते हैं कि जब कोई बात होगी तो मैं उन्हें बता दूंगा कि मैं ऐसा निर्णय लेने वाला हूं। आपको बता दें कि हरक सिंह रावत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बुलावे पर उनसे मिलने पहुंचे और दोनों नेताओं की मुलाकात दो घंटे से अधिक समय तक चली। जब हरक सिंह रावत से पूछा गया कि उनकी तरफ से इन चर्चाओं का कभी खंडन नहीं किया गया और यह नहीं कहा गया कि वह बीजेपी में ही बने रहेंगे तो इसका जवाब देते हुए हरक सिंह ने कहा कि गारंटी तो हमारे जीवन की भी नहीं है तो इस बात की गारंटी कैसे दी जा सकती है। इस संबंध में उन्होंने संवाददाताओं से ही सवाल किया कि क्या कोई रिपोर्टर इस बात की गारंटी दे सकता है कि वह हमेशा एक ही जगह काम करता रहेगा।