सिएरा लोन की राजधानी फ्रीटाउन में एक विस्फोट होने से कम से कम 91 लोग मारे गए हैं और बीसियों लोग घायल हुए हैं। यह विस्फोट उस समय हुआ, जब चालीस फुट लंबा एक तेल टैंकर व्यस्त चौराहे पर अन्य वाहन से टकरा गया।
अभी तक नुकसान का जायजा नहीं लिया जा सका है
फ्रीटाउन के महापौर यवोने अकी सायेर ने बताया कि अभी तक नुकसान का जायजा नहीं लिया जा सका है। उन्होंने फेसबुक पर लिखी एक पोस्ट पर कहा कि अपुष्ट खबरों के अनुसार इस दुर्घटना में एक सौ से ज्यादा लोग मारे गए हैं। शवगृह के प्रबंधक ने समाचार एजेंसियों को बताया कि यहां 91 शव लाए गए हैं।