December 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

टोक़्यो ओलंपिक: एथलेटिक्स में भारत की कमलप्रीत कौर ने फाइनल के लिए किया क्वालिफाई, पदक की बढ़ी उम्मीद

टोक़्यो ओलंपिक से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एथेलेटिक्स से जुड़ी यह खबर सामने आई है। महिलाओं के डिस्कस थ्रो इवेंट में भारत की कमलप्रीत कौर ने फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। जिसके बाद कमलप्रीत कौर ने फाइनल में अपनी जगह पक़्का कर ली है। कमलप्रीत कौर का यह पहला ओलंपिक है।

फाइनल में पंहुची कमलप्रीत कौर-

जिसमें कमलप्रीत कौर ने पहले प्रयास में 60.29 मीटर का थ्रो किया। वही दूसरे प्रयास में 63.97 मीटर व तीसरे प्रयास में कमलप्रीत कौर ने  64 मीटर के साथ फाइनल के लिए क़्वालीफाई किया।

पदक की उम्मीद-

भारत ने अभी तक एक पदक जीता है। जिसमें भारत के खिलाड़ियों से भी पदकों की उम्मीद बनी हुई है। वही कमलप्रीत कौर ने नेशनल रिकार्ड तोड़ते हुए महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। जिसमें यह मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। जिनसे पदक की उम्मीद जगी है।

error: Content is protected !!