योग पुरुस्कारों 2023 के आवेदन आमंत्रित, 31 मार्च तक करें आवेदन

दुनिया भर में योग को मिलती स्वीकृति के बीच आयुष मंत्रालय ने योग 2023 हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए आवेदन/नामांकन आमंत्रित किए हैं। ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर योग के विकास और प्रोत्साहन के लिए किए गए अनुकरणीय योगदान को मान्यता देते हैं।

आयुष मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

योग में उत्कृष्टता के लिए दिए जाने वाले इस अवार्ड के बारे में आयुष मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी। मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि योग 2023 के लिए प्रतिष्ठित प्रधानमंत्री के पुरस्कारों के लिए नामांकन अब खुल गए हैं। अब अपने आवेदन/नामांकन सबमिट करें। मंत्रालय के अनुसार दो राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय मूल की संस्थाओं को और दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय/विदेशी मूल की संस्थाओं को दिए जाएंगे। विजेताओं की घोषणा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2023) के अवसर पर की जाएगी।

31 मार्च तक करें आवेदन

वर्ष 2023 के पुरस्कारों के लिए आवेदन/नामांकन प्रक्रिया वर्तमान में माईगोव प्लेटफॉर्म (https://innovateindia.mygov.in/pm-yoga-awards-2023/) पर होस्ट की गई है। इसके लिए लिंक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट और राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर भी उपलब्ध है। इस वर्ष के पुरस्कारों के लिए आवेदन/नामांकन प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक खुली रहेगी।