देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है। जिसमें बीते कल एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया।
मुकाबले का नतीजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपना दबदबा जारी रखा है। महामुकाबले में रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का टारगेट रखा था। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रनों का टारगेट रखा था। भारत में पहलगाम आतंकी हमले के आक्रोश में इस मैच को बहिष्कार करने की मांग तेज थी। भारतीय खिलाड़ियों ने मैच खेला, लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। टॉस के समय सूर्यकुमार यादव पहले सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया फिर मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ी नहीं मिले। भारत-पाकिस्तान टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से शुरू हुआ। जिसमें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया।
भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और हर्षित राणा।