Asian Games 2023: बैडमिंटन में भारत ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा, लक्ष्य सेन का रहा शानदार प्रदर्शन

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए‌ है। स्पोर्ट्स जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन के हांगझोउ में 19वां एशियन गेम्स चल रहा है।

भारत का चल रहा शानदार प्रदर्शन

जिसमें भारत का शानदार प्रदर्शन चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम को फाइनल में चीन के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद भारत ने इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा लिया। चीन के खिलाफ भारतीय बैडमिंटन टीम की शुरुआत शानदार रही थी। पहले दो मैच को जीतने के बाद भारतीय टीम अगले तीन मुकाबले में हार गई। जिसके बाद भारत गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गई। भारतीय बैडमिंटन टीम में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की। एशियन गेम्स में पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम सिल्वर मेडल जीतने में सफल रही है। भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं किदांबी श्रीकांत टीम को जीत दिलाने से चूक गए।

आज भारत की झोली में आए कई मेडल

रिपोर्ट्स के मुताबिक एशियन गेम्स में भारत ने एक दिन के भीतर 15 मेडल जीतकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। भारत को साल 2010 में एक दिन के अंदर 11 मेडल मिले थे। लेकिन साल 2023 में भारत ने एक ही दिन में 15 मेडल जीतने का काम किया।