18 अगस्त: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की है आज पुण्यतिथि

आज 18 अगस्त है। आज देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत माता के वीर सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि है। नेताजी की 76वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। सुभाष चंद्र बोस जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था और उनकी मृत्यु आज ही के दिन 18 अगस्त 1945 को हो गई थी। सुभाष चन्द्र बोस को बंगाली में शुभाष चॉन्द्रो बोशु भी कहा जाता था।

18 अगस्त 1945 के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विमान का हुआ था हादसा-

18 अगस्त 1945 के दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विमान हादसे में मारे जाने की खबर को सुनकर हर हिंदुस्तानी को जबरदस्त झटका लगा था। 18 अगस्त 1945 को उनके अतिभारित जापानी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। यह दुर्घटना जापान अधिकृत फोर्मोसा (वर्तमान ताइवान) में हुई थी। हालांकि इस हादसे की खबर जापान ने 5 दिन बाद सार्वजनिक की थी, लेकिन अभी तक नेताजी के विमान हादसे में मारे जाने पर रहस्य बरकरार है।