April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

महिला टी20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया ने जीता खिताब, दक्षिण अफ्रीका को हराकर बनाया रिकॉर्ड

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। टी20 विश्व कप में आस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की है। फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 रन से जीत दर्ज करते हुए खिताब जीत लिया है।

आस्ट्रेलिया की शानदार जीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है। केपटाउन के न्यूलैंड में खेले गए फ़ाइनल में उसने मेज़बान दक्षिण अफ़्रीका को 19 रनों से हरा कर यह ट्रॉफ़ी छठी बार अपने नाम की। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से लेकर फ़ाइनल तक सभी छह मैच जीती और चैंपियन बनी।

19 रनों से दर्ज की जीत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के शानदार अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 156 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सलामी बल्लेबाज लारा वोलवार्ट के अर्धशतक के बावजूद 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।

आस्ट्रेलिया ने छठी बार जीता खिताब

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर लगातार तीसरी और कुल छठी बार महिला टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। इससे पहले टीम ने 2010, 2012, 2014, 2018 और 2020 में खिताब जीता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट के इतिहास में केवल तीन ही टीम ट्राफी जीत चुकी हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम एक-एक बार ट्राफी जीत चुकी हैं।