Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से हर साल करोड़ों में पंहुचेंगे श्रद्धालु, बनेगा बड़ा पर्यटन स्थल

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। 22 जनवरी का दिन हम सभी देशवासियों के लिए एतिहासिक दिन बन गया है। 22 जनवरी को  रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं।

22 जनवरी को पूरे देशभर में राम नाम की रहीं गूंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 जनवरी को पूरे देशभर में राम नाम की गूंज रहीं। राम मंदिर के गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन-अर्चना की। इसके साथ ही भगवान श्रीराम अपने जन्म स्थान में विराज गए हैं। दुनिया भर में इस दिन के मौके पर उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से शहर में प्रति वर्ष कम-से-कम पांच करोड़ पर्यटकों के आने की संभावना बताई है। ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने अपनी एक रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे पर बड़े पैमाने पर खर्च करने से उत्तर प्रदेश का यह शहर एक बड़े पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो जाएगा।