बागेश्वर: कपकोट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एक कलमट क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे सड़क पर एक बड़ा गड्ढा बनने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। यात्रियों को इससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर हुआ 10 फ़ीट गहरा गड्ढा
जानकारी के मुताबिक धरमघर क्षेत्र के निकट सौक्यूड़ा के पास बालीघाट -धरमघर मोटरमार्ग में कलमट का एक हिस्सा टूट जाने से सड़क पर 10 फ़ीट गहरा गड्ढा बन गया है। जिस कारण आवाजही पूर्ण रूप से बंद हो गई है और क्षेत्रवासियो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर इतना गहरा गड्ढा होने के कारण दिन में तो दुर्घटना से बचा जा सकता है लेकिन रात के अंधेरे में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।