बागेश्वर में कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत धमोली गांव में आग लग गयी। जिस पर दमकल विभाग ने सात घंटे बाद काबू पाया।
घास के ढेर जलने से काफी नुकसान-
जानकारी के अनुसार मंगलवार को चौगांवछीना से धमोली गांव में बारात गई थी। जहां आतिशबाजी के दौरान एक रॉकेट घास के ढेर में चला गया और देखते ही देखते आग आसपास के घास के ढेरों में भी लग गयी। जिसमें लोगों ने स्थिति को किसी तरह काबू किया और शाम सवा चार बजे करीब आपदा कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत दर्ज की गई। जिसके बाद सूचना पर अग्नशमन अधिकारी महेश चंद्रा फायर युनिट के सहित घटनास्थल रवाना हुए। जिसमें उन्होंने ग्रामीणों की मदद से आग पार सात घंटे बाद काबू पाया, लेकिन तब तक ग्रामीणों के करीब 45 सूखे घास के ढेर जलकर राख हो गए। पशुपालकों को करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। अब उनके सामने चारे का संकट गहरा गया है। उन्होंने प्रशासन से आपदा मद में मदद की मांग की है।
यह लोग रहे शामिल-
इस दौरान आग बुझाने वालों में दमकल विभाग के महेंद्र सिंह, चंद्र राम, सूरज सिंह, राजेंद्र तिरुवा, सुखदेव सिंह तथा सुशील कुमार शामिल थे।