April 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर : 61 कर्मचारी हुए बेरोजगार, सेवा अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना जारी

स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मचारियों ने गुरुवार को भी कलक्ट्रेट में धरना दिया। उन्होंने सेवा अवधि बढ़ाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

61 कर्मचारी बेरोजगार हुए

स्वास्थ्य विभाग में कोविड काल के दौरान तैनात उपनल कर्मियों की सेवा समाप्त हो गई है। कलक्ट्रेट में सेवा अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर धरना जारी है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि गत वर्ष भी 31 मार्च को भी उनका सेवाकाल समाप्त हो गया था। आंदोलन किया और छह माह की सेवा बढ़ी। बीते 15 मार्च को फिर सेवा अवधि समाप्त हो गई है। 61 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस मौके पर अमरजीत, अंकित कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार, महेश, दीपा देवी, रोहित, रीतू कन्नोजिया, पूजा कन्पनोटिया, सीता देवी, विक्रम सिंह, दिनेश कुमार आदि उपस्थित थे।