बागेश्वर: 94 बूथ वेब कास्टिंग के लिए चिह्नित, चुनाव संपन्न कराने के लिए 824 मतदान कर्मी तैनात

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है। सामान्य, व्यय व पुलिस प्रेक्ष के अलावा राज्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी यहां पहुंचकर बैठक ले चुके हैं। 94 बूथ वेब कास्टिंग के लिए चिह्नित कर लिए हैं। मतदान सामग्री के लिए 250 बैग तैयार कर लिए हैं। 23 तथा 24 अगस्त को मतदान कर्मियों को दूसरे चरण का रेंडमाईजेशन होगा।

23 व 24 अगस्त को डिग्री कॉलेज में होगा द्वितीय प्रशिक्षण

पीठासीन व मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद मतदान पार्टियों को गठन हो गया है, मतदान पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय तैनात होंगे। 88 बूथों के लिए रिजर्व सहित 206 पीठासीन, 206 मतदान प्रथम, 206 मतदान द्वितीय तथा 206 मतदान तृतीय अधिकारियों की तैनाती हुई, कुल 824 मतदान कार्मिकों की तैनाती की गई। मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण 23 व 24 अगस्त को डिग्री कॉलेज में होगा।

मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्यों को दें अंजाम

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि निर्वाचन के लिए पर्याप्त ईवीएम व वीवीपैट उपलब्ध है, जिनका प्रथम रेंडमाईजेशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मतदान सामग्री के 250 बैग तैयार किए जा रहे है, साथ ही वेब कास्टिंग के लिए 94 बूथों का चिन्हितकरण कर सर्वे भी कर लिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि मतदान कर्मी टीम भावना से मिलजुल कर कार्यों को अंजाम दें।

मतदान से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है, पार्टी प्रत्याशी एजेंण्डों के सामने 50 दिखावटी मतदान कराना अनिवार्य होगा। पीठासीन अधिकारी हस्तपुस्तिका का भलीभांति अध्ययन कर लें। मतदान बूथ में पीठासीन अधिकारी अनुशासन बनाए रखे, शालीनता से व्यवहार करें, ताकि शांतिपूर्ण निर्वाध मतदान संपन्न हो सकें।