बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में दिनांक: 08/05/24 को कैलाश सिंह राना पुत्र कुंदन सिंह राना, निवासी ग्राम सीर मन्यूडा गागरीगोल थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर द्वारा अपने पिता कुंदन सिंह राना पुत्र स्व0 आन सिंह उम्र 70 वर्ष जिन्हें भूलने की आदत है। जो दिनांक 06/05/2024 को घर से बिना बताये कहीं चले जाने व आज दिनांक तक घर वापस न पहुंचने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया।
परिजनों ने जताया आभार
इसके आधार पर थाना बैजनाथ में मुकदमा अपराध संख्या 10/2024 धारा 365 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर उपरोक्त गुमशुदा की तलाश हेतु गंभीरता से संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों से पूछताछ करने के साथ ही सी0सी0टी0वी0 फुटेज चैक/सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुमशुदा के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश की गयी एवं गुमशुदा को दिनांक 09/05/2024 को ग्राम भैंटा गरुड़ से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। गुमशुदा को सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा बागेश्वर पुलिस की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम रहीं शामिल
1-उ0नि0 हर्षबहादुर पाल
2-का0 नरेन्द्र राणा
3-का0 विरेन्द्र सिंह