2,984 total views, 2 views today
माल्ता के समीप मोटर दुर्घटना में घायल सवार सुंदर सिंह को जिला चिकित्सालय से 108 एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाया गया। परिजनों का आरोप है कि दाणोंछीना के पास चालक व अन्य स्टाफ ने एंबुलेंस खराब होने की बात कहकर अन्य व्यवस्था करने को कहा। जिससे मरीज तड़पता रहा व परिजन गिड़गिडाते रहे। बाद में अन्य एंबुलेंस द्वारा लगभग दो घंटे बाद परिजन घायल को लेकर हल्द्वानी रवाना हुए।
जानें पूरा मामला
घायल के साथ परिजन जीवन सिंह ने बताया कि रविवार देर शाम बागेश्वर से हल्द्वानी ले जाते वक्त एंबुलेंस के पहले चालक ने तेल न होने की बात कहीं, जिस पर उन्होंने खुद तेल डालने को कहा। जिस पर एंबुलेंस चालक तैयार हो गया। बताया कि पीढ़ी बैंड के समीप चालक ने खाने की बात कही और आधा घंटा खाने में लगाया, इसके बाद चालक लगातार फोन करते हुए धीरे-धीरे एंबुलेंस चलाकर दाणोछीना तक पहुंचा और वहां पर उसने ब्रेक फेल होने की बात कहकर मरीज को अन्य के माध्यम से ले जाने को कहा।
More Stories
Health tips: सेहत के लिए फायदेमंद है अदरक, सर्दी जुखाम से लेकर पेट की समस्याएं करें दूर
मौसम अपडेट: उत्तराखंड में करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बर्फबारी के आसार
आज का राशिफल, आइए जानें क्या है खास आज आपकी राशि में